Rajani katare

Add To collaction

गुब्बारे वाला बच्चा



"गुब्बारे वाला बच्चा" प्रेरक कहानी

*- एक बच्चा प्रतिदिन गुब्बारे और डमरु लेकर बजाता हुआ आता था, बच्चे उसे घेर लेते,दाम पूछते थे......

*- गुब्बारे वाला बच्चा अच्छे कपड़े पहन कर सुबह सुबह आता, गुब्बारे ले लो, खिलौने ले लो, डमरु ले लोऽऽ बजा बजा कर आवाज लगाता था...

*- एक दिन मैंने उसे बुलाकर पूछा -बेटा आपके घर में कौन कौन है, आप स्कूल नहीं जाते हो क्या....?

*- वो बोला -आंटी करोना ने माँ पापा सबको अपने पास बुला लिया, अब कोई नहीं है, स्कूल के लिए फीस और खाने को भी चाहिए......

*- रिश्तेदार हैं, पर कुछ दिन सबने मदद करी, अब कोई आता भी नहीं है,बचाचों के लिए कोई न कोई खरीद ही लेता है मैं खुद बनाता हूँ.....

*- उसके साथ मैं स्कूल गयी, फीस माफ करवायी अबसे मैं उससे कभी गुब्बारे और कभी डमरु खरीद कर बच्चों को बाँट देती हूँ....।
(किसी न किसी तरह उसकी मदद कर देती हूँ, वो खुद्दार भी है)

रजनी कटारे
जबलपुर (म. प्र.)

   8
5 Comments

Seema Priyadarshini sahay

03-Dec-2021 01:46 AM

बहुत खूबसूरत

Reply

Punam verma

03-Dec-2021 12:11 AM

Waah

Reply

Raghuveer Sharma

03-Dec-2021 12:00 AM

nice

Reply